LOVE SHAYARI


याद रूकती नहीं रोक पाने से
   दिल मरता नहीं किसी के समझाने से
  रुक जाती है धड़कनें आपको भूल जाने से
   इसलिए आप करती हूं जीने के बहाने से


💋खुशियों पर फिजाओं का पहरा है
  ना जाने किस उम्मीद पर दिल ठहरा है,
   तेरी आंखों से झलक ते दर्द के आसान है  
   दोस्ती का रिश्ता प्यार से गहरा है  “

 “ कभी एक लम्हा ऐसा भी आता है
  जिसमें बीता हुआ कल नजर नहीं आता है
  बस यादें रह जाती है याद करने के लिए  
  और वक्त सब कुछ लेकर गुजर  जाता है “
   






"काश हमारी भी परवाह किसी ने की होती
   तो यह दुनिया हमसे रुसवा  होती
  अगर आता आप जैसे मुस्कुराने हमें
  तो हमसे भी किसी ने मोहब्बत की होती  “

Post a Comment

0 Comments