SHAYARI FOR GIRLFRIEND AND BOYFRIEND

इंतजार तो हम भी आपका किया करते है...

"इंतजार तो हम भी आपका किया करते है
आपसे जल्दी मिलने की आस किया करते है
अपनी दोस्ती हिचकियो की मोहताज  नहीं
आपको सांसो के साथ याद है "

LOVE SHAYARI
love shayari

 नाम उसका लिया तो उलझन सी हो गई ...

  नाम उसका लिया तो उलझन सी हो गई
  शायद हमें उनसे मोहब्बत  सी हो गई
 वो करते रहे बदनाम लोगो में
 अब हमें भी मशहूर होने की आदत सी हो गई है  

LOVE SHAYARI
love shayari

 जैसे सितारों के साथ आकाश है...

जैसे सितारों के साथ आकाश है
   रिश्तो  के साथ विश्वास  है
   अपनी पलकों को बंद करके देखो
   मेरी दोस्ती हर वक़्त आपके साथ है "


love shayari
love shayari

 
मुस्कराना ही ख़ुशी  नहीं होती...

मुस्कराना ही ख़ुशी  नहीं होती
उम्र बिताना  ही ज़िन्दगी नहीं होती
खुद से भी ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का
क्यूंकि दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं होती

love shayari
love shayari

माना की हम इजहार नहीं करते...

माना की हम इजहार नहीं करते
मतलब ये नहीं की आपको याद नहीं करते
मायूसी में बीत  जाती है वो दिन
जिस दिन आपका और मेरा बात नहीं होती

love shayari
# love shayari

आप को दिल से जुदा होने नहीं देंगे

आप को दिल से जुदा होने नहीं देंगे
आप को नींद आयी तो सोने नहीं देंगे
आप की मुस्कान हमें लगती है इतनी प्यारी
हम मर भी गए तो रोने नहीं देंगे

love shayari
# LOVE SHAYARI

कुछ यादे दिल को लुभाती है...

 कुछ यादे दिल को लुभाती है
 कुछ बाते दिल को चुराती है
आपकी याद की क्या तारीफ करूँ
 ये तो आने में पल और जाने में वक़्त लगाती है

LOVE SHAYARI
# LOVE SHAYARI

वक़्त मिले तो हमें याद कर लेना...

वक़्त मिले तो हमें याद कर लेना
पल पल न सही दिन में एक बार कर लेना
माना  की रिश्ते होंगे आपके हज़ार
पर हमारी याद में एक पल बर्बाद कर देना
 
LOVE SHAYARI
# LOVE SHAYARI

इतने हसीं ख्वाब  न देखो 
ख्वाब को एक दिन टूट जाना है 
माना आखिरी सांस तक तो मैं साथ हु
लेकिन सांस को भी एक दिन छूट जाना है
 

LOVE SHAYARI
# LOVE SHAYARI


दिल ने कहा तुझे कोई याद कर रहा है
हमने सोचा ये दिल मज़ाक कर रहा है
जब मुझे भी हिचकी आयी तो ख्याल आया की
 मेरे sms
का कोई इन्तज़ार कर रहा है
 
LOVE SHAYARI

LOVE SHAYARI

कितने  पन्ने ज़िंदगी के हम पढ़ पाएंगे
 ये सिलसिला यू ही थम जायेंगे
सम्भल कर रखना यादो को हमारी
 जब हम नहीं होंगे तो यही काम आएंगे
 
LOVE SHAYARI
# LOVE SHAYARI


जो कमी थी वो दूर हो गई
ज़िंदगी एक खिलता हुआ फूल हो गई
दुआ की थी सच्चे दोस्त की
आप मिले तो लगा शायद दुआ कबूल हो गई
 
LOVE SHAYARI
#LOVE SHAYARI

" वो दिल नहीं रहे वो जज़्बे नहीं रहे
  अपने भी इस  दौर में अपने नहीं रहे
  हालत ये ज़िंदगी  पे गौर किया तो जाना
  रिश्ते ज़ुबान के रहे दिल के नहीं रहे "

 
कितना सुरूर रात की तन्हाइयो  में था
चुप था चाँद जैसे रुस्वाई में था
लोग सो रहे थे इबादत  के साथ
और ये दिल सिर्फ आपकी यादो की गहराई  में था

LOVE SHAYARI
# LOVE SHAYARI

ज़िंदगी हर पल कुछ नया दिखाएगी
कभी हसायेगी तो कभी रुलायेगी
इस पर भरोसा मत करना दोस्त
ये ज़िंदगी है ना जाने किस राह पर अकेला छोड़ जाएगी
 
LOVE SHAYARI
# LOVE SHAYARI

LOVE SHAYARI
# LOVE SHAYARI

वक़्त भी अजीब मंजर दिखता है
कभी हँसता  है तो कभी रुलाता है
 कल जिन पलो के साथ हँसते थे
आज उन पलो को याद करके ये वक़्त रुलाता है
 
LOVE SHAYARI
# LOVE SHAYARI

तुम दूर हो मगर एहसास होता है
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है
याद तो सबकी आती है मगर आपकी
याद का अंदाज़ कुछ ख़ास  होता है
 
LOVE SHAYARI
# LOVE SHAYARI

सितारों को गिनना मुश्किल है
किस्मत में जो लिखा है वो मिटाना मुश्किल है
आपको हमारी जरूरत हो या ना हो
पर आपकी अहमियत लब्ज़ो में बताना मुश्किल है
 
LOVE SHAYARI
# LOVE SHAYARI

इन उम्मीदों को टूटने मत देना
दिल की दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे
पर इस दोस्ती की जगह
किसी और को लेने मत देना
 
LOVE SHAYARI
# LOVE SHAYARI


जिसकी आरज़ू थी वो  दिलबर ना मिला
बरसों जिसका इंतज़ार किया वो पल न मिला
अजीब खेल है मोहब्बत का यारो
किसी को हम ना मिले कोई हमें ना मिला         

LOVE SHAYARI
# LOVE SHAYARI

 

 

 

Post a Comment

0 Comments