SAD SHAYARI FOR WIFE AND HUSBAND

हसीन नजरों में ख्वाब मिलेंगे
कहीं  काटे तो कही गुलाब मिलेंगे
मेरे दिल की किताब को
अपनी नज़र से पढ़ लेना
कहीं  आपकी याद तो कहीं खुद आप मिलेंगे


SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND


कितना अधूरा लगता हैं तब
जब बादल हो और बारिश ना हो
जब ज़िंदगी हो और प्यार ना हो
जब आँखे हो और ख्वाब ना हो
और जब कोई अपना हो और साथ ना हो
 
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND


यादों में ना ढूंढो हमें
मन में हम बस जायेंगे
तमन्ना हो अगर मिलने
की तो हाथ रखो सीने पे
हम धड़कन में मिल जायेंगे
 
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND

रूठी हुई आँखों में इंतज़ार होता हैं
ना चाहते हुए भी प्यार होता हैं
क्यों  देखते है हम वो सपनें
जिनके टूटने पर भी
उनके सच होने का इंतज़ार होता हैं
 
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND


जब खामोश आँखों से बात होती हैं
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती हैं
तुम्हारे हीं ख्यालों  में खोये रहते हैं
पता नहीं कब दिन कब रात होती हैं
 
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND


दुआ है मेरी खुदा से किसी का
दिल ना दुखे मेरी वजह से
कर दे ऐसी इनायत  हमपे
कि खुशियां  मिले सबको मेरी वजह से
 
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND


खयालो की दुनिया में जीना छोड़ दिया हमने
उम्मीद से हटकर हक़ीक़त का रुख मोड़ लिया हमने
प्यार तो उनसे आखिरी साँस तक करेंगे
बस प्यार हैं ये कहना छोड़ दीया हमने
 
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND


पलक को ज़िद है गिरने की
हमें भी ज़िद है वही पे आशियाना बनाने की
आपको ज़िद हैं हमें अगर भुलाने की
तो हमें भी ज़िद है आपको अपनी याद दिलाने की
 
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND


खुदा भी ना जाने कैसे कैसे रिश्ते बना देता हैं
अन्जानो को दिल में बसा देता हैं
जिनको हम कभी जानते भी ना हों
उन्हें जान से भी प्यारा बना देता हैं जैसे की आप
 
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND


ज़िंदगी में किसी का साथ काफी हैं
हाथों में किसी का हाथ काफी हैं
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता
साथ का तो एहसास ही काफी हैं
 
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND


 एक नया सुबह एक नयी
 सोच एक नई आशा
 एक नई उम्मीद एक बार
 फिर आसमान छूने की कोशिस
सुबह की पहली किरण के साथ
बहुत बहुत  शुभ प्रभात
 
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND


हर खुशी में आपकी बात करते है
सलामती की फरियाद करते हैं
 इस खामोश मैसेज  से हम क्या कहे
की हम आपको कितना याद करते हैं
 
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND


दिल में खुशी हो चेहरे पे मुस्कान हो
चाहे जो सोचो तुम पूरा अरमान हो
दुआ करते हैं मुस्कुराते रहो तुम
चाहें ज़िन्दगी का कैसा इम्तिहान हो
 
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND


उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं
जो जुदा करती हैं किसी को किसी से
बस हाथ के उस लकीर से डर लगता हैं
 
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND


हर रिश्ते को आजमाया है हमने
कुछ पाया है बहुत गंवाया  है हमने
हर उस शख्स  ने रुलाया हैं मुझे
जिसको भी इस दिल में बसाया है हमने
 
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND


कुछ मीठे पल याद आते हैं
पलकों पर आंसू छोड़ जाते
कल कोई और मिले तो हमें ना भुला देना
कुछ अनजाने से रिश्ते ज़िंदगी भर याद आते हैं
 
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND

तम्मना थी जो हसरत बन गयी
कभी दोस्ती थी अब मोहब्त बन गयी
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम  ज़िन्दगी में
तुझको सोचते रहना मेरी आदत बन गई
 
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND


जब आपका नाम ज़ुबान पे आता हैं
पाता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं
तस्सली होती हैं मन को कोई तो हैं
अपना जो हँसते हुए याद आता हैं

SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND
SAD SHAYARI  FOR WIFE AND HUSBAND


Post a Comment

0 Comments