ROMANTIC SHAYARI

यह दिल किसी की याद में रोना फिजूल है ...

“ यह दिल किसी की याद में रोना फिजूल है
  आंसू बड़े अनमोल है इन्हें खोना फिजूल है
  रोया तो उनके लिए जो तुम पर निसार है
 उनके लिए क्या रोना जिसके आशिक हजार है “


ROMANTIC SHAYARI

हंसना और हंसाना कोशिश है मेरी ...

  “हंसना और हंसाना कोशिश है मेरी
   हर कोई खुश रहे यह चाहत है मेरी
   भले ही कोई याद करें या ना करें हर
   अपने को याद करना आदत है मेरी “



ROMANTIC SHAYARI

आंसू को पलकों पर लगाया ना कीजिए ... 

“ आंसू को पलकों पर लगाया ना कीजिए
   दिल की बातें हर किसी को बताया ना कीजिए
  लोग मुट्ठी में नमक लिए फिरते हैं
  अपने हर जख्म दिखाया न कीजिए ”



ROMANTIC SHAYARI

 जाने क्यों लोग हमें आजमाते हैं ...

“ जाने क्यों लोग हमें आजमाते हैं
  कुछ पल साथ रहने के बाद दूर चले जाते हैं
  सच ही कहते हैं सागर के मिलने के बाद
  लोग बारिश को भूल जाते हैं “


ROMANTIC SHAYARI


 पानी से प्यास ना बुझी तो ...

“ पानी से प्यास ना बुझी तो
  मयखाने की तरफ चल निकला
  सोचा शिकायत करुं तेरी खुदा से
  पर खुदा भी तेरा आशिक निकला “


ROMANTIC SHAYARI
# ROMANTIC SHAYARI #


 ना जागते हुए ख्वाब देखा करो ना  ..

“ ना जागते हुए ख्वाब देखा करो ना
   चाहो उसे जिसे पा ना सको ,प्यार कहां
   किसी का पूरा होता है प्यार का

   पहला अक्षर अधूरा होता है “



ROMANTIC SHAYARI
# ROMANTIC SHAYARI #




Post a Comment

0 Comments